सरधना (मेरठ) उत्तर के उपचुनाव में सभी 11सीटों को बहुजन समाज पार्टी जीतेगी। यह कहना है मुजफ्फरनगर लोकसभा के पूर्व प्रभारी और मुस्लिम भाईचारा कमेटी के बहुजन समाज पार्टी के नेता योगेंद्र सिंह शिंदे का
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों पर जिस तरह से लाठी चार्ज किए जा रहे हैं उससे नौजवानों में गुस्सा है। आवारा पशु किसानों की फसल खा रहे हैं ,जिससे किसान दुखी हैं। बिजली उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी थी आज 12/ प्रतिशत बढ़ जाने के बाद उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं पर एक और बोझ उत्तर प्रदेश की सरकार ने डाल दिया है ।उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता त्रसत हैं ।श्री शिंदे ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता बहन कुमारी मायावती के शासन को याद कर रही है। उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में भर्ती की गई ,बेरोजगारों को रोजगार दिया गया ,छात्रों को छात्रवृत्ति और विधवाओं को पेंशन दी गई । आज सारे लोग तरसते हैं। उपचुनाव का रिजल्ट योगी सरकार को साफ बता देगा। योगी सरकार जनहित नहीं बल्कि जनहित विरोधी सरकार है । सरकार में भ्रष्टाचार आम है ,सरकार लव जिहाद और सांप्रदायिक मुद्दों से राजनीति कर रही है। जबकि उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। जो जनता पर जुल्म कर रही है । कहीं फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं ,कही लोगों को सताया जा रहा है ।चालान के नाम पर जिस तरह से 10 गुना तक चालान किए गए हैं ।यह जनहित में नहीं है। इन सब मुद्दों से जनता इतनी दुखी हो चुकी है उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जिताने का काम करेगी।