सरधना (मेरठ) संयुक्त व्यापार मंडल( रजि. )की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शहीद गुजरान गेट सरधना पर आयोजित किया गया। जिसमें कोर कमेटी अध्यक्ष पीयूष त्यागी ,मंगू प्रधान अध्यक्ष विधानसभा सरधना, नगर संयोजक संजीव गुप्ता एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस ,उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय और क्षेत्रीय विधायक संगीत सोम,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र भड़ाना , सूर्य देव त्यागी समाजसेवी, जीशान कुरैशी ,शरद त्यागी ,रामबोल जैन ,रईस अहमद हकीम जी ,शहजाद सैफी ,जयपाल विश्वकर्मा ,मुकेश जैन भट्टे वाले ,हिमांशु गोयल ,सुधांशु गोयल ,चंद किरण आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...