आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी शाहरुख बंटी उर्फ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, पूजा
बरेली में उन्तीस तीस और इकत्तीस अगस्त को एक सौ छे वें उर्स से आला हज़रत की तैयारीयो को लेकरअदनान रज़ा कादरी की सरपरस्ती में रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से ज़िला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा
बरेली में उन्तीस तीस और इकत्तीस अगस्त को एक सौ छे वें उर्स से आला हज़रत की तैयारीयो को लेकरअदनान रज़ा कादरी की सरपरस्ती में रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से ज़िला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा जिसमें मुख्य रूप से भारी बरसात को देखते हुए और बरसात में शहर की स्थिति सभी लोग जानते हैं कि हमारे शहर बरेली की बरसात में क्या स्थिति हो जाती है इस स्थिति को देखते हुए रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से जैसे बिजली पीने का साफ पानी टूटी हुई सड़कें ट्रैफिक व्यवस्था इत्यादि को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को रखा इसी संबंध में हाफिज इमरान ने बताया समाधान टू एन टी फोर के लिए बरेली से फैज़ान नियाज़ी की रिपोर्ट