Skip to main content

Posts

Featured Post

सेवा, संवेदना और संकल्प का उत्सव: यशोदा मेडिसिटी में मनाया गया नर्स दिवस

 गाज़ियाबाद, 12th May 2025: — यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सों की निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और करुणा को सम्मानित किया गया। यह दिन उन नायिकाओं को समर्पित रहा जो हर दिन अपने कर्तव्यों से कहीं आगे बढ़कर संवेदनशीलता, सहानुभूति और अथक परिश्रम के साथ मरीजों की सेवा करती हैं। कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार शर्मा जी (माननीय मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश सरकार), श्री अतुल गर्ग जी (सांसद, लोकसभा, गाज़ियाबाद), श्री मिलिंद परांडे (महासचिव, विश्व हिंदू परिषद), और डॉ. अखिलेश मोहन (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद) उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर *डॉ. उपासना अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स* ने कहा: "नर्सें सिर्फ स्वास्थ्य सेवा की आधारशिला नहीं हैं, उनका समर्पण, सहानुभूति और अनुशासन हर रोगी को न केवल चिकित्सा, बल्कि स...
Recent posts

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा, ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद की प्रांगण में करुणा के सागर, सत्य, अहिंसा, प्रेम त्याग के ज्योतिपुंज तथागत बुद्ध का जन्म दिवस समारोह शांति और सहानुभूति दिवस” के रूप में समाजवादी चिंतक शिक्षाविद रामदुलार यादव के

 लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा, ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद की प्रांगण में करुणा के सागर, सत्य, अहिंसा, प्रेम त्याग के ज्योतिपुंज तथागत बुद्ध का जन्म दिवस समारोह शांति और सहानुभूति दिवस” के रूप में समाजवादी चिंतक शिक्षाविद रामदुलार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया/ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विशाल लाल गौड़ ने किया/ मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यादव रहे, आयोजन समाज सेविका फूलमती यादव ने संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्रा ने किया/ कार्यक्रम को अवधेश कुमार मिश्रा एडवोकेट, रामप्यारे यादव जयनारायण शर्मा, चंद्रावली मौर्य, पर्यावरण विद् कालीचरण चौधरी, यस यस प्रसाद, कैलाश चंद्र ने भी संबोधित किया/ हुकुम सिंह, राजेंद्र सिंह ने गीत सुनाकर सभी लोगों को आत्म विभोर कर दिया/ समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में भाई, बहनों, ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा उनके संदेश को आत्मसात करते हुए जन-जन में प्रचारित और प्रसारित करने का संकल्प लिया/  समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव ने...

वैश्य एकता समिति का 84वा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती सम्मेलन आयोजित*

Report By:Tahir Ali वैश्य एकता समिति गाजियाबाद द्वारा आज दिनांक 11 मई 2025 को दुर्गा वाशिंग पाउडर परिसर, पारस होटल के पीछे, अम्बेडकर रोड, कालकागढ़ी चौक, गाजियाबाद पर विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों एवं समाज के अन्य वर्ग हेतु 84वां मासिक परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ;चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडरद्ध के सौजन्य से आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावको, परिचयकर्ताओं एवं आयोजन में उपस्थित समाजसेवियों व पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए सभी को बु(पूर्णिमा की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण यह सम्मेलन हर माह सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है एवं प्रत्येक माह 50-60 नये रजिस्टेªशन फार्म का सहयोग सदैव मिलता रहा है तथा 12-14 रिश्ते भी तय हो जाते हैं, इसके लिए उन्होने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन के साथ-साथ ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। महासचिव व संयोजक अजय कुमार गोयल ने सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिवार सहित प...

अगर सपा सरकार होती तब तो मान लिया जाता ही डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, परंतु योगी सरकार में कौन संरक्षण दे रहा है?

रिपोर्ट- नाज़िश अली  बदायूं ,एडी हेल्थ से लेकर सीएमओ बदायूं तक को ठेंगा दिखाकर डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी अल सरकार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में लगातार अपनी सेवाएं देकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। यह बाद स्थानीय दैनिक अखबार में छपे अल सरकार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के विज्ञापन से स्पष्ट हो रही है। वही डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी बालाजी हॉस्पिटल में भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है इसका प्रमाण बालाजी अस्पताल में महिला मरीज की ओपीडी करते हुए कैमरे में कैद किया गया फोटो इसका प्रमाण है। आपको बताते चलें जनपद बदायूं में तैनात डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी वर्ष 2023 में जिला कारागार बदायूं में तैनाती के दौरान तीन माह गैर हाजिर रहने के बाद मीडिया की सुर्खियां बना रहा, परंतु योगी सरकार में सीएमओ बदायूं से लेकर एडी हेल्थ का कृपा पात्र होने का फायदा उठाते हुए अल सरकार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, रज़ा हॉस्पिटल व बालाजी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहा है। गौरतलब है कि बदायूं में तैनात डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी का मामला जब लगातार मीड...

कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस तथा पहलगाम के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया ।

 कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस तथा पहलगाम के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया ।श्रद्धांजलि सभा में सभी धर्म के धर्मगुरु एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए । सनातन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षक दीपक शर्मा ने वेटिकन सिटी के प्रमुख फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति सर्वधर्म  की संस्कृति है सभी धर्म को बराबर मानती है तथा  सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया पर विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि सनातन सूत्र के रूप में हिंदू भवंतु सुखिनः हिंदू संतु निरामया ना होना इस बात का प्रमाण है कि हिंदू धर्म सहिष्णु है तथा सभी धर्म का सम्मान करता है ।इसी प्रकार सभी धर्म में अच्छी बातें बताई गई है शांति के मार्ग पर चलना बताया गया है लेकिन कुछ लोगों की कुत्सित विचारधारा के कारण पूरा विश्व अशांति की चपेट में है जिसे दूर करने के लिए  समाज के लोगों को बिना डरे अपनी बात रखनी होगी। आतंकवादियों की बिना किंतु परंतु के निंदा करनी होगी। मुस्लिम समाज की ओर से बोलते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष असद गालिब ने कहा कि पोप फ्रा...

शोषण व अत्याचार का छत्रपति शाहूजी महाराज ने किया हमेशा विरोध रामदुलार यादव

 Report By:Tahir Ali लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में शैक्षणिक और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्यतिथि का आयोजन समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर देवकरण चौहान ने किया, शिक्षाविद कैलाश चंद मुख्य अतिथि रहे, लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामदुलार यादव मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे| छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर सभी साथियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, तथा उनके कृतित्व को जन-जन में पहुंचने का संकल्प लिया| साहू जी के सम्मान में हुकुम सिंह ने गीत प्रस्तुत किया| कार्यक्रम को राम प्यारे यादव, चंद्रबली मौर्य, राजेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया |  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट समाजवादी पार्टी ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने यह समझ लिया था कि अज्ञानता, अंधविश्वास, छुआछूत, धार्मिक पाखंड आम जनता में   शिक्षा न होने के कारण है, शिक्...

यौमे शहादत शेरे मैसूर हज़रत टीपू सुल्तान कों खिराज-ए-अकीदत पेश की

सरधना (मेरठ)  यौमे शहादत शेरे मैसूर हज़रत टीपू की  शहादत को याद कर खिराज-ए-अकीदत पेश की  4 मई 1799 का वो दिन था जब शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान ने अपने वतन की हिफाजत करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी।वरिष्ठ समाजसेवी शाहवेज़ अंसारी ने शहीद टीपू सुल्तान को याद करते हुए  कहा की अगर टीपू सुल्तान चाहते तो बाकी रजवाड़ों की तरह अंग्रेज़ों से संधि कर उनकी तमाम शर्तों और गुलामी को कुबूल करके अपनी रियासत बचा सकते थे लेकिन उन्होंने इस गुलामी से बेहतर शहादत को तरजीह दी। उस वक्त टीपू सुल्तान का नाम अंग्रेज़ों के लिए खौफ का पैग़ाम था। शायद ही हिंदोस्तान के किसी सुल्तान या राजा का इतना ख़ौफ़ अंग्रेज़ो के दिलो पर रहा होगा। टीपू सुल्तान ने उस वक्त अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी जिस वक्त के हिंदोस्तान के ज़्यादातर राजे रजवाड़े अपनी हुकूमत और वजूद बचाने के लिए अंग्रेज़ों की चौखट पर खड़े थे।  जिस दिन टीपू  सुल्तान शहीद हुए थे उस दिन ब्रिटेन में जश्न मनाया गया था जिसमें लंदन के नामचीन साहित्यकार रंगकर्मी और कलाकार शामिल हुए थे,और सलीम अंसारी ने कहा की  अंग्रेज़ों में सुल्तान ...
 सरधना मेरठ अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर आज श्रम विभाग द्वारा मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सफल सफल संचालन श्रम परिवर्तन अधिकारी श्रीकांत पांडे तथा अध्यक्षता  जिला अधिकारी श्री श्री महेश दीक्षित ने की कार्य कार्यक्रम में बेटर अतिथि सूर्य देव त्यागी, वरिस्ट समाज सेवी शाहवेज अंसारी एवं मिर्जा स्माइल अध्यक्ष जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को श्रीकांत पांडे जी ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों से अवगत कराया तथा 18 से 58 वर्ष के प्रत्येक मजदूर व्यक्ति को पंजीकरण कराने की अपील की सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंजीयन उपरांत मिलने वाले अनेक कार्यक्रमों से अवगत कराया वही अध्यक्षता करते हुए यूपी जिला अधिकारी महेश दीक्षित जी ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रमिकों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया तथा योजना के अंतर्गत एक परिवार के दो बेटियों को शादी है तो लाभवन मिनट किया गया साठी अप जिला अधिकारी महोदय ने श्रमिकों से अपने पंजीकरण कराने की अपील की प्रत्येक मजदूर को योजनाओं का लाभ मिल सके समाजसेवी सूर्य देव त्या...

लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस” कार्यक्रम का आयोजन

 लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस” कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव संस्थापक अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट शिक्षा विद के नेतृत्व में आयोजित किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर देवकरण चौहान, ने आयोजन इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने, संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्रा ने किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेखक कैलाशचंद उपस्थित रहे| कार्यक्रम में सभी साथियों ने 1886 में शिकागो शहर में मजदूर भाइयों के शोषण के विरुद्ध गोलियों के शिकार श्रमिक साथियों को श्रद्धांजलि दी गई, तथा मजदूर भाइयों के कल्याण, अन्याय और अत्याचार के विरोध में संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश और विदेश के सभी मजदूर भाइयों को नमन किया गया| भाई हुकुम सिंह ने श्रमिक भाइयों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया| कार्यक्रम को चंद्रबली मौर्य, राम प्यारे यादव ने भी संबोधित किया| राजेंद्र सिंह और सभी साथियों ने जोरदार नारे लगाकर श्रमिक शक्ति का परिचय दिया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव ने क...

पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करो--गादरे

मेरठ:-पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और  दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त से सख्त तुरंत कार्रवाई की जाए। इंडिया दैट इज भारत बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम तिरंगा नौचंदी हापुड़ रोड से राजुद्दीन गादरे सोशल एंड पॉलीटिकल एक्टिविस्ट के क्रांतिकारी साथियों सहित तिरंगा शांति कैंडल मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी परिसर मेरठ पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिंदू मुस्लिम करने वाले षड्यंत्रकारियों बड़े चैनलों अखबारों के खिलाफ और हिंदू संगठनों जो देश में गृहयुद्ध की ओर देश को धकेलने में लगे हुए हैं पाखंडी षड्यंत्रकारियों के संगठनों पर भी कार्यवाही करने की मांग की, पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद और परिजनों को सरकारी नौकरी मांग भी की यही नहीं दहशतगर्दो की कड़ी से कड़ी सीबीआई जांच कर हत्यारों को बीच चौराहों पर फांसी देने की मांग की इंडिया दैट इज भारत यानी इंडिया ही भारत है भ...

गाजियाबाद में आतंकवाद और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिखाया राष्ट्रप्रेम और एकजुटता

 ताहिर अली की रिपोर्ट  जम्मू-कश्मीर में हमारे निर्दोष पर्यटको की निर्मम हत्या से उपजे राष्ट्रव्यापी आक्रोश को लेकर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, गाजियाबाद द्वारा एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यालय 50, नयागंज से हुई, जहाँ से सभी व्यापारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति एक रैली के रूप में मालीवाड़ा चौक तक पहुँचे और वहाँ आतंकवाद और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष  संदीप बंसल ने की। उनके साथ संजय गुप्ता, राजेश बंसल, संजय बिंदल, देवानंद कश्यप, विकास, दीपक वर्मा, नितिन मित्तल, रोहित गौतम एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उपस्थित अन्य सम्माननीय सदस्यगण:सुनील, अशोक कुमार, रविंद्र चौधरी, अनिल गुप्ता, गोविंद सिंह, सोनू जैन, गौरव चौधरी, सुनील साहब, मोहम्मद इमरान रिजवान, सत्येंद्र कुमार गर्ग, अनुज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, मोनू तिवारी, अमित कुमार, अभिनेंद्र वर्मा, पिंटू, राजकुमार, अमित, अमल किशोर, रामकुमार, जितेंद्र तिवारी, संदीप कुशवाह, पप्पू, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुंदरल...

आज नगर पालिका सरधना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया।

 आज नगर पालिका सरधना में   स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर  कैंप का आयोजन किया गया। जीवन पुकार चेरिटेबल ब्लड सेंटर की और से केम्प का अयोजन किया गया , जिसका संयोजक आलोक जैन मंडक अध्यक्ष, मिर्जा इस्माइल, शाहवेज़ अंसारी ने किया।  आलोक जैन ने कहा कि रक्त दान करने से आनेकों लाभ प्राप्त होतें हैं हृदय रोगों के जोखिम में सुधार और कमी, कैंसर का खतरा कम करना। इसके प्रमुख लाभ हैं। वहीं मिर्ज़ा इस्माइल ने कहाँ की रक्त दान हर तीन माह के अंतराल में करते रहना चाहिये, रक्त दान महा दान है रक्तदान कर जरूरतमंदों को जिंदगी का उपहार देते रहें । शाहवेज अंसारी वरिस्ट समाजसेवी ने कहा की रक्तदान एक मानवता का कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।रक्तदान करने से समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भी निभाई जाती है। रक्तदान से रक्त बैंकों को रक्त की आपूर्ति में मदद मिलती है और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध होता है। वहिन् वजन घटाने में सहायक और साथ ही साथ रक्तदान के सबसे उल्लेखनीय लाभों में से एक है निःशुल्क स्वास्थ्य जांच। रक्तदान करने से पहले, आप स्वास्थ्य जांच से गुजरते हैं। इसमें आपका रक्त...

आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ

 आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ सरधना विधायक अतुल प्रधान, डॉक्टर महेश सोम, बी के यू जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट के किया।  उद्घाटन मैच सनराइज सरधना और कलंद वॉरियर्स के बीच हुआ, जिसमें कालंद वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सरधना सनराइज ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवरों में आल आउट हो कर 125 रन का टारगेट कलंद वॉरियर्स को दिया, जो कालंद वॉरियर्स ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट खोए बना दिए। कालंद वॉरियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिबली और शाहिल सिद्दीकी ने अर्ध शतक लगाए।  टूर्नामेंट मै ब्रदर चाको, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी, आगा अली शाह, पुर्व चेयरमैन असद ग़ालिब, दीपक शर्मा, अलीम अंसारी अलकरीम वाले, हाजी खालिद, महबूब अंसारी,अशरफ राणा,इकराम अंसारी, सलीम अंसारी, हाजी तय्यब, मेहराज अंसारी, इरसाद मिर्जा, आफताब अंसारी, अनीश पहलवान, हाजी तराबुद्दीन अंसारी आदी लोग मौजूद रहे। मंच  का संचालन शावेज अंसारी ने रेफरी गुलफाम मालिक , शिवम शर्मा ने की ।

अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से के के पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

 आज अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से के के पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ो मरीज ने निशुल्क लाभ उठाया । शिविर में छत्रपति शिवाजी सुभारती मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने नेत्र हृदय दिमाग मांसपेशियां तथा सामान्य बीमारियों की निशुल्क जांच की तथा आरपी पैथोलॉजी सरधना की ओर से खून आदि की जांच निशुल्क प्रदान की गई । समिति के अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान अहमद ने अतिथि गण दीपक शर्मा  व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद जैन भाजपा नेत्री विमल अरोड़ा समाजसेवी जीशान कुरैशी जितेंद्र पांचाल सुभाष सभासद के साथ फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया । उसके बाद गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए उस्मान अहमद ने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी बहुत काम किया सकता है अभी समाज के वंचित लोगों तक पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। विशिष्ट अथिति पंकज जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब लोगों को समुचित मात्रा में लाभ मिलेगा और इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए । संचालन करते हुए शिक...

सीआईआई नेतृत्व ने _माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ_ से की मुलाकात; उद्योग-सरकार सहयोग को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को गति देने पर चर्चा*

  रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद ,सीआईआई नेतृत्व ने _माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ_ से की मुलाकात; उद्योग-सरकार सहयोग को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को गति देने पर चर्चा* डॉ. उपासना अरोड़ा, चेयरपर्सन सी आई आई उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, श्री संजय कपूर, अध्यक्ष, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र एवं चेयरमैन, सोना कॉमस्टार और श्री अभिषेक सराफ, उपाध्यक्ष, सीआईआई उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक, अवध रेल इन्फ्रा लिमिटेड* ने उत्तर प्रदेश के *माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ* से भेंट की। इस भेंट का उद्देश्य उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को और सशक्त बनाना एवं राज्य में औद्योगिक विकास को गति देना था। बैठक के दौरान श्री संजय कपूर ने राज्य सरकार द्वारा बनाए गए प्रगतिशील नीतिगत वातावरण की सराहना की और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सीआईआई की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सीआईआई और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच मजबूत और विकसित होते सहयोग की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, और यह रेखांक...

लोनी की जन समस्याओं को लेकर को धनु रेस्टोरेंट खन्ना नगर से जन आक्रोश अरथी यात्रा

 Report by : tahir Ali  आज दिनांक 17/04/2025 को लोनी की जन समस्याओं को लेकर को धनु रेस्टोरेंट खन्ना नगर से जन आक्रोश अरथी यात्रा उत्तर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस अकबर चौधरी के नेतृत्व में निकलते हुए लोनी नगर पालिका पर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर समाप्त की गई जिसमें गाजियाबाद जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा जी ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा लोनी में चुनाव में बड़े-बड़े वादे विकास के मुद्दों को लेकर किए गए थे परंतु आज भी लोन के रास्तों की हालत दिन-ब-दिन दर से बेहतर होती जा रही है वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फिल्म स्टार राज बब्बर जी के राजनीतिक सलाहकार नरेंद्र राठी जी ने बताया कि लोनी के अंदर भाजपा के विधायक है और भाजपा के सहयोगी दल की चेरमेन है परंतु उनके द्वारा लोनी में कोई विकास के कार्य नहीं कराया जा रहे हैं सिर्फ लोनी की जनता से झूठे वादे किया इसी क्रम में अकबर चौधरी जी ने बताया कि लगातार लोनी उप जिला अधिकारी को लोनी के मुद्दों पर ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया इसलिए आज मजबूर होकर विकास के मुद्दों को लेकर मजबूर होकर अरथी जनाक्रोश यात्रा नि...

तानाशाही तरीके से कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज इडी की कार्यवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हल्ला बोला* जा रहे हैं आसिफ सैफी

प्रर्वतन निदेशालय (इडी) ने नैशनल हेराल्ड केस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी, राज्य सभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में आज युथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व केंद्र की मोदी सरकार और इडी के खिलाफ कार्यालय से बस अड्डे तिराहे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष *आसिफ सैफी* ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर इडी ने चार्जशीट में युवाओं के आदर्श, जननायक राहुल गांधी जी और त्याग की मूर्ति देश की आवाज श्रीमती सोनिया गांधी जी का नाम दर्ज किया है। *आसिफ सैफी* कहा कि केंद्र सरकार इडी का गलत इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं। मोदी सरकार ने जननायक राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ कार्रवाई कर विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र रचा गया है इस मैके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशक, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सलीम सैफी , प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इमरान मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वली हसन , महानगर सेवा दल अध्यक्ष विनीत शर्मा,युवा कांग्रेस नेता सुरज झा , जि...

निषाद पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Tahir Ali ki report  आज जिला कार्यालय, गाजियाबाद में संविधान निर्माता, 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव पूरन सिंह कश्यप जी, राष्ट्रीय महासचिव पन्नालाल कश्यप जी, मेरठ मंडल कॉर्डिनेटर सत्यप्रकाश निषाद जी, जिला अध्यक्ष संजीव गुर्जर जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित प्रताप सिंह जी, अशोक कुमार जी, ओमबीर गुर्जर जी, दीपा जी, सुभाष कश्यप जी, मणिक मित्तल जी, मनोज कश्यप जी , जगदीश कश्यप , बल किसान कश्यप जी, ओमप्रकाश जी , राहुल जी, अमन जी, संजीत भारती जी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।          बाबा साहब ने कहा था, “जब तक आप खुद को शिक्षित नहीं करेंगे, तब तक कोई भी आपकी स्थिति नहीं बदल सकता।” यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, शिक्षा, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति केवल जन्म के आधार पर भेदभाव का शिकार न हो, और हर किसी को सम्मान और अवसर मिले। संज...

सफाईयों ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को दी पुष्पांजलि

 रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर  की जयंती पर नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं समाज सेवी के साथ सैकड़ों महिलाओं, नवजवानों, विद्वानों और बाबा साहेब के अनुयायियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर ड़ा0 अम्बेद्कर को स्मरण किया, तथा उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, गगन-भेदी नारे लगाए गए, जब तक सूरज चाँद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा, कार्यक्रम में इस अवसर पर प्रमुख समाजवादी साथी सम्मिलित रहेजिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर महासचिव राजन कश्यप प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास प्रदेश सचिन अभिषेक गर्ग सिकंदर यादव पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रदेश सचिव अलाउद्दीन अब्बासी पूर्व विधानसभा प्...

वैशाली सेक्टर एक स्थित गुरुद्वारे के पास आज डेन्स द्वारा रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया

 गाजियाबाद वैशाली सेक्टर एक स्थित गुरुद्वारे के पास आज डेन्स द्वारा रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया क्षेत्रीय कुसुम गोयल की पार्षद निधि से  यह कार्य करवाया जा रहा है इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी  के एल शर्मा  विमला भट्ट सरदार जसविंदर सिंह जी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया पार्षद द्वारा वरिष्ठ जनौ का सम्मान सामान फूल माला  पहनाकर किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व  पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में लगा विकास कार्य लगातार चल रहे हैं इस अवसर पर शिक्षाविद किरण राणा श्यामसुंदर सिंह मंगल सिंह दुष्यंत गौतम मनीष दुबे पवित्रा मिथिलेश मीरा  सेंगर रेनू नेगी सुरेश रेशमा सजवान शालिनी पिंकी पार्वती  दीपा विमला चौधरी शंभू लीला देवी रामेश्वर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

सरधना एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का किया गया भव्य स्वागत

 सरधना (मेरठ) एक निजी समारोह में सरधना पहुंचे गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का सभी धर्म वर्ग के गणमान्य लोगों ने हार्दिक अभिनंदन और सम्मान किया, सरधना के समाजवादी पार्टी नेता एवं सरधना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष निजाम अंसारी के आवास पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भेंट स्वरूप सरधना की पहचान  खादी की चादर दी गई। दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से जेल अधीक्षक सीताराम को संस्था के सचिव डॉक्टर हाशिम मालिक एवं एस ए  बेताब ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि  गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा यहां से पहले मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक रह चुके हैं और वहां पर तैनात रहते हुए उन्होंने बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्यों से अपनी एक अलग पहचान कायम की और एक अलग ही कार्य प्रणाली के लिए पहचाने जाते हैं, सीताराम शर्मा के यहां पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने पगड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं संप्रेषित की, इस अवसर पर भूपखेड़ी आश्रम के संचालक स्वामी गोरवानंद जी महाराज के अलावा सरधना लावड़ के चै...