गाज़ियाबाद, 12th May 2025: — यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सों की निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और करुणा को सम्मानित किया गया। यह दिन उन नायिकाओं को समर्पित रहा जो हर दिन अपने कर्तव्यों से कहीं आगे बढ़कर संवेदनशीलता, सहानुभूति और अथक परिश्रम के साथ मरीजों की सेवा करती हैं। कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार शर्मा जी (माननीय मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश सरकार), श्री अतुल गर्ग जी (सांसद, लोकसभा, गाज़ियाबाद), श्री मिलिंद परांडे (महासचिव, विश्व हिंदू परिषद), और डॉ. अखिलेश मोहन (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद) उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर *डॉ. उपासना अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स* ने कहा: "नर्सें सिर्फ स्वास्थ्य सेवा की आधारशिला नहीं हैं, उनका समर्पण, सहानुभूति और अनुशासन हर रोगी को न केवल चिकित्सा, बल्कि स...
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा, ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद की प्रांगण में करुणा के सागर, सत्य, अहिंसा, प्रेम त्याग के ज्योतिपुंज तथागत बुद्ध का जन्म दिवस समारोह शांति और सहानुभूति दिवस” के रूप में समाजवादी चिंतक शिक्षाविद रामदुलार यादव के
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा, ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद की प्रांगण में करुणा के सागर, सत्य, अहिंसा, प्रेम त्याग के ज्योतिपुंज तथागत बुद्ध का जन्म दिवस समारोह शांति और सहानुभूति दिवस” के रूप में समाजवादी चिंतक शिक्षाविद रामदुलार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया/ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विशाल लाल गौड़ ने किया/ मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यादव रहे, आयोजन समाज सेविका फूलमती यादव ने संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्रा ने किया/ कार्यक्रम को अवधेश कुमार मिश्रा एडवोकेट, रामप्यारे यादव जयनारायण शर्मा, चंद्रावली मौर्य, पर्यावरण विद् कालीचरण चौधरी, यस यस प्रसाद, कैलाश चंद्र ने भी संबोधित किया/ हुकुम सिंह, राजेंद्र सिंह ने गीत सुनाकर सभी लोगों को आत्म विभोर कर दिया/ समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में भाई, बहनों, ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा उनके संदेश को आत्मसात करते हुए जन-जन में प्रचारित और प्रसारित करने का संकल्प लिया/ समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव ने...